बीते दिनों करण जौहर ने फिल्म ‘अनारकली ऑफ़ आराह’ का पोस्टर रिलीज किया. वैसे फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक वुमेन सेंटर्ड फिल्म है. फिल्म में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं.
मनोज बाजपाई अपने गाँव से इतना जुड़े कि गाँव वालों के विकास को बना लिया अपना कर्त्तव्य
इन्हीं बोल्ड सीन्स में से तीन सीन ऐसे रहे, जिनको देखकर सेंसर बोर्ड की नजरें भी तन गईं. फिल्म को सर्टिफिकेशन देने से पहले बोर्ड ने इससे तीनों बोल्ड सीन को डिलीट करवा दिया.

सोशल मीडिया पर सीन हुए लीक
बोर्ड ने तो फिल्म से तीन बेहद बोल्ड सीन को डिलीट करवाया, लेकिन वह तीनों सीन इंटरनेट पर किसी तरह से लीक हो गए. सिर्फ यही नहीं ये सीन अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं.
देखें वीडियो | यूलिया ने खुलेआम किया इश्क का इज़हार, बोलीं ‘तू है हीरो मेरा’!
ये हैं फिल्म के लीक हुए वो डिलीटेड सीन…
फिल्म की कहानी
फिल्म के बारे में बता दें कि अनारकली ऑफ़ आराह बिहार की एक सिंगर की कहानी है. इस सिंगर का किरदार स्वरा भास्कर ने निभाया है. इस सिंगर की जिंदगी अपने गानों के साथ बेहद सहज तरीके से चल रही होती है.
मोनालिसा का मदहोश करने वाला वीडियो
इतने में एंट्री होती है एक अमीर, मशहूर और बिगड़ैल स्वभाव के शख्स की. इस शख्स की एंट्री के साथ बदल जाती है फिल्म की कहानी और अनारकली की ज़िन्दगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS