काफी दिनों से चर्चा में बने हुए आईफोन8 के बारे में फिर से एक जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक आईफोन8 में फ्रंट फेसिंग 3डी कैमरा सिस्टम हो सकता है.
KGI सिक्योरिटी के ऐनालिस्ट मिंग चू कुओ के अनुसार एज टू एज OLED डिस्प्ले वाले आईफोन8 में खास तरह का फ्रंट फेसिंग कैमरा सिस्टम हो सकता है जिसमें 3डी सेंसिंग कैपेबिलिटीस वाले तीन मॉड्यूल होंगे .
इसे भी पढ़िए…खुशखबरी: आईफोन 7 का नया कलर वेरिएंट, 128 जीबी आईफोन एसई और नए आईपैड प्रो मार्च में होंगे लॉन्च
तीन मॉड्यूल में से एक स्टैंडर्ड फ्रंट कैमरा होगा, एक इंफ्रारेड ट्रांसिमिटिंग मॉड्यूल और एक इंफ्रारेड रिसीविंग मॉड्यूल होगा. इससे फेशियल और आइरिश रिकगनिशन भी होगा.
इस टेक्नोलॉजी के जरिए कैमरा अपने सामने रखे किसी भी ऑब्जेक्ट की लोकेशन और गहराई बता सकता है.
ये कैमरा दोनों मॉड्यूल्स के जरिए कैप्चर किए गए डिटेल इंफॉर्मेशन और स्टैंडर्ड कैमरे द्वारा कैप्चर किए गए 2डी इमेज को एक साथ जोड़ कर काम करेगा.
ये सिर्फ लंबे समय से चर्चित आईफोन8 के आइरिश रिकगनिशन फीचर के लिए ही नहीं बल्कि कुछ गेमिंग ऐप के काम भी आएगी. साथ ही बेहतर AR/VR एक्सपिरियंस के लिए भी. जहां यूजर्स 3डी में सेल्फी लेकर गेम में खुद का 3डी चेहरा उतार सकते हैं.
बर ये भी है कि एप्पल आईफोन8 में टच आईडी को छोड़कर 3डी फेशियल रिकगनिशन या आईरिश स्कैनिंग को डिवाइस का प्रमुख सिक्योरिटी फीचर बना सकती है.
इसे भी पढ़िए…स्नैपचैट की तरह वीडियो स्टोरी दिखेगी अब वॉट्सऐप स्टेटस में, आप भी कर सकते हैं
बहरहाल, बाकी कंपनियों ने भी इस फीचर की टेस्टिंग जारी रखी है पर अगर ऐपल ऐसा करने में सफल होती है तो ऐपल इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS