नई दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के आठ साल बाद अखिल कुमार और जितेंद्र कुमार रिंग में बतौर पेशेवर मुक्केबाज वापसी करने को तैयार हैं.
दोनों मुक्केबाज राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई चैम्पियनशिप पदकधारी हैं. दोनों इनफिनिटी ऑप्टिमल सोल्यूशंस (आईओएस) से करार करने के करीब हैं जो भारत में मौजूदा डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक चैम्पियन विजेंदर सिंह के प्रोमोटर हैं.
दोनों मुक्केबा अभी अपने मौजूदा नियोक्ता – हरियाणा पुलिस – से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे आधिकारिक रूप से विजेंदर की तरह पेशेवर मुक्केबाजी में धमाल कर सकें. विजेंदर भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं.
आईओएस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने कहा, ‘‘जो भी भारतीय मुक्केबाजी को जानता है, वह जानता है कि अखिल ने जिस तरह का प्रभाव डाला है, उससे खेल का चेहरा बदलेगा है. ’’
बल्कि दोनों अपना पेशेवर आगाज विजेंदर के साथ ‘फाइट नाइट’ में करेंगे, जिसकी भारत में अगले दो महीने में आयोजित करने की योजना है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS