लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक चुनावी जनसभा के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अमिताभ बच्चन गुजरात के गधों का प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश कहा कि ऐसा भी कोई प्रचार होता है जिसमें गधों को भी दिखाया जाता है। अमिताभ जी से अनुरोध है कि वे गुजरात के गधों का प्रचार न करें। गुजरात वाले टीवी पर गधों का प्रचार कराते हैं और यूपी में आकर श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं।
रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं अखिलेश
रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि टीवी पर विज्ञापन आता है जिसमें एक गधा आता है। हम सदी के महानायक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार बंद करिये। गुजरात के लोग गुजरात के गधों का प्रचार कराते हैं। श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं, ना जाने कौन उनको ये सब बताता है। अब ऐड गधे के भी होने लगे, देश कहां जाता है।
उन्होंने कहा कि हमें पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 24 घंटे बिजली दी। पीएम को देश के लोगों को सच्चाई बतानी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हैं कि हम रमजान पर बिजली देते हैं और दिवाली पर नहीं। उन्हें लोगों को सच बताया चाहिए कि उनके क्षेत्र वाराणसी में 24 घंटे बिजली हम ही देते हैं।
गौरतलब है कि रविवार को पीएम मोदी ने फतेहपुर की रैली में बिजली देने के मामले पर अखिलेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी की सरकार रमजान में बिजली देती है तो उसे दिवाली पर भी देनी चाहिए। अगर कब्रिस्तान में बिजली देते हैं तो श्मशान में भी देनी चाहिए। ये भेदभाव खत्म होना चाहिए। कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बयान को साम्प्रदायिक बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है।
Ek gadhe ka vigyapan aata hai, main iss sadi ke sabse bade mahanayak se kahunge ke ab aap Gujarat ke gadhon ka prachar mat kariye: UP CM pic.twitter.com/Rv4HiiV7Ic
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS