लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के बस्ती, अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर सदर में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान पूरा हो चुका है, कल हमने वोट डालते हुए अखिलेश का चेहरा देखा था, उससे मालूम पड़ रहा है चुनाव किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के लटके हुए चेहरे से मालूम पड़ गया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उन्होंने राज्य की जनता से किसी विधायक अथवा मुख्यमंत्री को बदलने के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS