लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को जनपद जौनपुर में 7 चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे। श्री यादव विधानसभा क्षेत्र मड़ियाहूं से प्रत्याशी श्रद्धा यादव के पक्ष में 11 बजे पूर्वान्ह विवेकानंद इंटर कालेज, विधानसभा क्षेत्र मछली शहर से प्रत्याशी जगदीश सोनकर के लिए 11.45 बजे ग्राम अरुआवा का मैदान किरारा में, विधानसभा क्षेत्र मल्हनी से प्रत्याशी पारसनाथ यादव के लिए 12.30 बजे कृष्ण इंटर कालेज मीरगंज थाना बक्शा में और 1.15 बजे विधानसभा क्षेत्र बदलापुर से प्रत्याशी ओम प्रकाश बाबा दुबे के लिए कडेरेपुर का मैदान में जनसभा करेंगे।
यह है शेड्यूल
मुख्यमंत्री अपरान्ह 2 बजे विधानसभा क्षेत्र शाहगंज से प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई के पक्ष में गजराज सिंह कालेज जमुनिया खुटहन में, 2.45 बजे जफराबाद क्षेत्र से प्रत्याशी शचींद्र नाथ त्रिपाठी के लिए ट्रामा सेंटर के पास हौज का मैदान में तथा 3.30 बजे राजाराम महाविद्यालय का मैदान में केराकत क्षेत्र से प्रत्याशी संजय सरोज के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। डिंपल की आज चंदौली व भदोही में तीन सभाएंलखनऊ (डीएनएन)। समाजवादी पार्टी की नेता एवं लोकसभा सदस्य डिंपल यादव सोमवार को जनपद चंदौली एवं भदोही में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगी।
इसे भी पढ़िए: दुष्कर्म के आरोपी सपा विधायक मनोज पारस पर पिछले दस सालो से नही हुई कार्रवाही
डिंपल यादव विधानसभा क्षेत्र मुगल सरांय से प्रत्याशी बाबूलाल यादव के पक्ष में 12 बजे वीपी हायर सेकेंडरी स्कूल का मैदान दुलहीपुर में चुनावी सभा करेंगी। भदोही जनपद में 1.20 बजे राम सजीवन लाल इंटर कालेज काशी चक खमरिया में विधानसभा क्षेत्र औराई से मधुबाला पासी के लिए और 2.30 बजे सुभाष नगर का मैदान थाना ऊझ ज्ञानपुर में विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर से प्रत्याशी रामरती बिंद की जीत के लिए मतदाताओं से साइकिल पर बटन दबाने की अपील करेंगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS