लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को जनपद आजमगढ़ की सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ जनपद में 11 बजे माहुल बाजार में जिला पंचायत की जमीन पर विधानसभा क्षेत्र फूलपुर पवई से प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह के लिए 11.45 बजे दीदारगंज बाजार का मैदान में दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आदिल शेख के लिए और 12.30 बजे कमरिया हाइडिल के पास का मैदान थाना तिरवा के पास विधानसभा क्षेत्र मेहनगर एवं लालगंज की संयुक्त जनसभा मेहनगर से प्रत्याशी कल्पनाथ सरोज के लिए चुनावी सभा करेंगे।
ये है शेड्यूल
अखिलेश आजमगढ़ में ही 1.15 बजे छतवारा, हैदराबाद में विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़ एवं मुबारकपुर की संयुक्त सभा आजमगढ़ से प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव और मुबारकपुर से प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए 2 बजे ग्राम बैरमपुर कालेज का मैदान तहबरपुर में विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद से प्रत्याशी आलम बदी के लिए और 2.45 बजे किसान बालिका इंटर कालेज का मैदान, अतरौलिया में अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संग्राम सिंह के लिए जनसभा करेंगे।
इसे भी पढ़िए: कलयुगी मां ने बेटे के साथ बनाए यौन संबंध और सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
आजमगढ़ जनपद में ग्राम बघैला थाना बिलरियागंज राम नगीना यादव के खेत का मैदान में 3.30 बजे विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर एवं सगड़ी की सयंुक्त जनसभा को मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के प्रत्याशियों क्रमश: नफीस अहमद और जयराम पटेल के लिए संबोधित करेंगे।
इससे पहले गोरखपुर में अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सयुंक्त रूप से चुनावी सभा को संबोधित किया। अखिलेश ने ‘बुलेट ट्रेन’ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल का कार्यकाल गुजरने के बाद भी यह घोषणा जमीन पर नहीं उतरी है, ऐसे में केंद्र को जल्दी करनी चाहिए, क्योंकि अगली बार उसे मौका नहीं मिलेगा। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी झूठ के बल पर सरकार बनाना चाहते हैं।
यह भी देखें: आजम ने एक बार फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, जानिए अब क्या कहा
उनके अंदर गुस्सा और नफरत है। इस दौरान राहुल ने कहा कि मेरी और अखिलेश की दोस्ती सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं होगी। राहुल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जागते वक्त सपना देखते हैं। अपनी फिल्म में मोदी खुद एक्टर, डायरेक्टर, कैमरामैन, प्रोड्यूसर हैं। राहुल ने कहा कि 56 इंच की छाती वाले शब्द खोखले हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS