मुंबई। बॉलीवुड में अक्षय कुमार एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जो देश के जवानों और शहीदों के लिए हमेशा मदद का हाथ बढ़ाते आए हैं। हाल ही में उन्होंने असम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए एक जवान के परिवार को 9 लाख रुपये की आर्थित सहायता दी है।
अक्षय कुमार ने शहीद के परिवार को दिए 9 लाख रुपये
हाल ही में अक्षय कुमार ने उरी आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार को भावनात्मक और आर्थिक सहायता मुहैया करवाई थी। जवानों के प्रति अपनी इसी भावना को बरकरार रखते हुए अक्षय ने एक बार फिर ना केवल आर्थिक मदद की, बल्कि शहीद की पत्नी से फोन पर बात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। बॉलीवुड अभिनेता ने उनसे कहा कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। फोन पर अक्षय ने कहा कि आप चिंता ना करें, आपके परिवार का सपूत देश के लिए कुर्बान हुआ है, उसकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकेगी, लेकिन मैं हमेशा आपका साथ दूंगा और जब कभी भी आपको मेरे लायक कोई जरूरत हो तो आप निश्चिंत होकर मुझे बता सकते हैं।
अक्षय के इस कदम के बाद नरपतसिंह के परिवार ने तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा किया। शहीद सैनिक के चचेरे भाई राजूसिंह राठौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी ओर से शहीद के परिवार को सहायता राशि देकर जो हिम्मत बंधाई है, उससे परिवार को संबल मिला है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS