‘कॉफी विद करण’ के दूसरे एपिसोड में अक्षय कुमार संग आई ट्विंकल खन्ना ने शो में बहुत से राज खोले. अपनी फिल्मी करियर, अपनी सफल शादी और उनसे जुड़ी कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज पर उन्होंने बात की. शो का हैम्पर जीतने के साथ-साथ अपनी हाजिरजवाबी से लोगों का दिल भी जीत लिया.
क्या इस लड़के के साथ हैं श्रीदेवी की बेटी?
ट्विंकल ने एक शॉकिंग बात बताते हुए कहा कि उनकी मां पहले अक्षय को गे समझती थीं. इसलिए डिंपल ने ट्विंकल को पहले एक साल तक अक्षय के साथ रहने के लिए कहा था. इस एपिसोड में ट्विंकल ने इसके अलावा भी कई खुलासे किये.
कुछ सालों पहले एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार रैंप वॉक कर रहे थे और ट्विंकल ने उनके जींस का एक बटन खोला था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था. इस पर ट्विंकल ने कहा, ‘मैंने सिर्फ ऊपर का बटन खोला था. वो भी अक्षय के कहने पर. अगले दिन अक्षय को पद्म श्री अवॉर्ड लेना था और मेरी मम्मी ने फोन कर मुझे बताया कि मेरी पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है. रास्ते पर कितने लोग पेशाब करते हैं लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जाता और मुझे 500 रुपये के फाइन पर बेल लेना पड़ा.’
तारे ज़मीन पर के इशान अब बड़े हो गए हैं…और हॉट भी
इसके साथ ट्विंकल ने ये भी बताया कि उनकी खुद की शादी के पहले उनहोंने अक्षय के बैकग्राउंड पर काफी रिसर्च की थी. ये सब उन्होंने आने बच्चों के लिए किया, ताकि वो ये जान पाए कि कही उनके खानदान में कोई हेरिडीट्री बीमारी तो नहीं है…
Facebook
Twitter
Google+
RSS