बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार वैसे तो कई लोगो के अच्छे दोस्त है पर उनकी जिंदगी में कोई शख्स ऐसा भी है जो उनका सबसे अच्चा दोस्त है . उनको वो सबसे अच्छी दोस्त कोई और उनकी सास डिंपल कपाड़िया हैं. खुद अक्षय ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से सवाल-जवाब के दौरान यह बात कही.
जल्द दिखेंगे आलिया और आदित्य एक साथ
अक्षय कुमार की ये पसंदीदा लिस्ट
उनसे जब बॉलिवुड में सबसे अच्छे दोस्त के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फौरन डिंपल का नाम लिया. अक्षय हॉन्ग-कॉन्ग के अभिनेता जैकी चैन को सबसे बहादुर स्टंट ऐक्टर मानते हैं.जब एक प्रशसंक ने शाहरुख खान के बारे में दो शब्दों में बताने के लिए कहा तो अभिनेता ने जवाब दिया, ‘एक बेहतरीन व्यावसायिक दिमाग के साथ आकर्षक शख्स.’
Facebook
Twitter
Google+
RSS