कश्मीर। जम्मू कश्मीर के सांबा में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग का पता चला है। खबर है कि बीएसएफ ने इस सुरंग का पता लगाया है। सांबा के रामगढ़ सेक्टर में 20 मीटर लंबी और ढाई फीट चौड़ी यह सुरंग इंटरनेशनल बॉर्डर के फेन्स के पास मिली है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, यह सुरंग कुछ ही दिनों पहले तैयार हुई मालूम होती है। बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने इलाके की निगरानी के दौरान इस सुरंग को ढूंढ़ निकाला।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में फिर तनाव का माहौल, अलगाववादियों के मार्च के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकियों की घुसपैठ के लिए ऐसी सुरंग बनाने में आतंकियों की मदद कर रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाक रेंजर्स की मदद से इस तरीके की टनल बनाने की आशंका लगातार जताई जा रही थी। खुफिया रिपोर्ट इस ओर भी इशारा कर रही हैं कि आतंकी सीमा के उस पार अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर बैठे हुए हैं। इसके अलावा आतंकी सीमा के उस पार के गांव में भी शरण लेकर वहां से सीमा के अंदर यानी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में है।
यह भी पढ़ें : BSF जवान तेज बहादुर यादव से मिली उनकी पत्नी, हाई कोर्ट में कहा – सुरक्षित हैं उनके पति
कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान दो जवान भी भी शहीद हो गए थे। आतंकवादियों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए थे। वहीं, इस दौरान घायल हुए राष्ट्रीय रायफल्स के दो जवानों की भी जान चली गई थी। पुलिस के मुताबिक़, सुरक्षाकर्मीयों ने फ्रैजल गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव को घेर लिया था। उन्होंने बताया था कि सुरक्षाबलों की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोली चला दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS